Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय मेरे विचार

मेरे विचार में तुम्हारी तस्वीर है,
जो मुझे दिन-रात याद सताती है।
तुम्हारी मुस्कान मेरे दिल में बसी है,
और तुम्हारी आवाज मेरे कानों में गूंथी है।

तुम्हारी आँखों में मेरा घर है,
और तुम्हारे दिल में मेरा आराम है।
मैं तुम्हारे बिना जी नहीं सकता,
तुम्हारे साथ में ही मेरी जिंदगी है।

तुम्हारी खुशी मेरी खुशी है,
और तुम्हारा दुख मेरा दुख है।
मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूँ,
तुम्हारे लिए मेरी जान भी हाजिर है।

तुम्हारी यादें मुझे जीने की ताकत देती हैं,
और तुम्हारा प्यार मुझे जीने का मकसद देता है।
मैं तुम्हारे साथ में ही खुश हूँ,
तुम्हारे बिना मेरा कोई अर्थ नहीं है।

तुम्हारी मोहब्बत मेरी जिंदगी है,
और तुम्हारा साथ मेरी खुशी है।
मैं तुम्हारे लिए हमेशा तैयार हूँ,
तुम्हारे लिए मेरा दिल हमेशा धड़कता है।

मैंने कविता में कुछ बदलाव किए हैं और कुछ नए शब्दों का उपयोग किया है ताकि वह और भी अच्छी लगे।
सुनीता गुप्ता सरिता

   5
4 Comments

Babita patel

17-Jan-2025 07:24 PM

👌👌

Reply

kashish

29-Sep-2024 01:26 PM

Awesome

Reply

Arti khamborkar

21-Sep-2024 09:09 AM

amazing

Reply